दिल्ली : BJP नेता की यमुना में डूबने से मौत, मछलियों को दाना खिलाने के दौरान फिसला पैर

BJP-Leader-Yamuna

नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में शनिवार सुबह यमुना में डूबने से भाजपा करावल नगर के पूर्व मंडल अध्यक्ष की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त कुलदीप नैनवाल (47) के रूप में हुई है। सुबह के समय वह शनि मंदिर में पूजा करने के बाद मछलियों को दाना खिलाने ठोकर नंबर-7 के पास चले गए।

मछलियों को दाना डालने के बाद जैसे ही वह हाथ धोने के लिए आगे बढ़े, इस दौरान एक पत्थर पर पैर रखते ही वह पत्थर के साथ आगे गहरे पानी में फिसल गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया। जब लोग उनके पास पहुंचे तब तक वह डूब चुके थे। बाद में मामले की सूचना पुलिस, दमकल विभाग और बोट क्लब को दी गई।

दोपहर करीब 2.30 बजे बचाव दल ने कुलदीप नैनवाल का शव यमुना से बरामद कर लिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरी भेजा गया। बुराड़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। देर शाम को पुलिस ने परिवार के अनुरोध पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार के हवाले कर दिया।

पुलिस के मुताबिक कुलदीप अपने परिवार के साथ पश्चिमी करावल नगर में रहते थे। इनके परिवार में मां के अलावा पत्नी दीपा नैनवाल और एक बेटी एंजल नैनवाल है। कुलदीप का बिजली के ठेके लेने का काम था। वह बड़ी-बड़ी कोठियों व फॉर्म हाउस में बिजली का काम करवाते थे। पिछले काफी समय कुलदीप भाजपा से जुड़े हुए थे।

कुलदीप काफी धार्मिक थे। शनिवार सुबह वह सोनिया विहार स्थित शनि मंदिर पूजा के लिए आए थे। यहां से पूजा करने के बाद यह सोनिया विहार, चौहान पट्टी, ठोकर नंबर-7 के पास यमुना नदी के किनारे मछलियों को दाना खिलाने पहुंचे। इस बीच एक पत्थर पर पैर रखते ही वह पत्थर समेत गहरे पानी में गिर गए।

वहां मौजूद कुलदीप के जानकार रण बहादुर सिंह यादव ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बाद में बचाव दल ने कई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बाद में दोपहर को उनका शव बरामद कर लिया गया। परिवार के करीबी जयदत्त शर्मा ने बताया कि इनकी बेटी नौवीं कक्षा में पढ़ती है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

आप के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि महरौली में जिस जगह यमुना में सीएम रेखा गुप्ता और मंत्री प्रवेश वर्मा नौका यात्रा कर रहे थे, उसी दौरान वहां भाजपा का मंडल प्रभारी कुलदीप नैनवाल पानी में डूब गए। सीएम की आगवानी में लगी एनडीआरएफ ने उनको बचाने या खोजने की जहमत नहीं उठाई। सौरभ भारद्वाज ने दो वीडियो भी एक्स पर साझा किया है, जिसमें नौका यात्रा करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ मंत्री प्रवेश वर्मा दिखाई दे रहे हैं। दूसरी वीडियो में ग्रामीण हैं जो भाजपा नेता के डूबने की सूचना पर यमुना किनारे इकट्ठे हैं।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जहां मंत्री प्रवेश वर्मा ने फोटो खींची, वहां महरौली में आदमी की लाश तक नहीं मिली। सीएम का काम सिर्फ वीडियो बनाना ही रह गया है। पूरा दिन रील बनाने वाली सीएम फाइल कब देखती हैं। रोज झाड़ू लगाकर वीडियो बनाया जाता है, मगर दिल्ली में जगह जगह कूड़ा पड़ा है।