हरियाणा : वंदे भारत में फंसे रहे यात्री, ढाई घंटे तक हुए परेशान

Vande-Bharat

पानीपत : दिल्ली-कटरा वंदे भारत ट्रेन में भोड़वाल माजरी व समालखा स्टेशन के बीच मंगलवार शाम को करीब साढ़े सात बजे तकनीकी खराबी आ गई। ऐसे में ट्रेन बीच ट्रैक पर रुक गई। यह ट्रेन करीब ढाई घंटे ट्रैक पर खड़ी रही। ट्रेन को दीवाना रेलवे स्टेशन से पावर इंजन की मदद से देर रात को पानीपत रेलवे स्टेशन पर लाया गया। दिल्ली से दूसरा रैक आने के बाद यात्रियों को कटरा के लिए रवाना किया गया।

ट्रेन चलने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। इससे अप ट्रैक की एक्सप्रेस व पैसेंजर गाड़ी भी फंस गई। दिल्ली-कटरा वंदे भारत मंगलवार शाम को करीब साढ़े सात बजे भोड़वाल रेलवे स्टेशन से निकलकर समालखा के आउटर पर पहुंची तो इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। ट्रेन के लोको पायलट और सह लोको पायलट ने काफी प्रयास किए। इसके बाद भी ट्रेन आगे नहीं बढ़ी। इसकी जानकारी समालखा व भोड़वाल के स्टेशन मास्टर को दी।

स्टेशन मास्टर ने दिल्ली से अंबाला के लिए इसके पीछे आ रही दूसरी रेलगाड़ियों को स्टेशन पर रोकना शुरू कर दिया। इसके बाद दीवाना रेलवे स्टेशन से पावर इंजन भेजा गया। यहां से रात करीब 10 बजे ट्रेन को पानीपत के लिए चलाया गया। वंदे भारत एक्सप्रेस को पानीपत रेलवे स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ा किया। यहां इंजीनियर ने गाड़ी की जांच की। यह चलने की स्थिति में नहीं थी।

ऐसे में दिल्ली मुख्यालय से दूसरा रैक भेजने की मांग की। दिल्ली से वंदे भारत का दूसरा रैक भेजा गया। यात्रियों को दूसरी ट्रेन में सवार कर गंतव्य को भेजा गया। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के बीच रास्ते में ही रुक जाने से उनकी चिंता बढ़ गई।