फिरोजाबाद : शिकोहाबाद थाना पुलिस ने एक ऑटो चालक को पुलिस मुठभेड़ में बुधवार देर रात गिरफ्तार किया। चालक ने शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर संगम एक्सप्रेस से उतरी एक महिला को गलत मंशा से सुनसान जगह पर ले जाने की कोशिश की थी। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, बीते मंगलवार की रात करीब एक बजे एक महिला यात्री शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर संगम एक्सप्रेस से उतरने के बाद मैनपुरी चौराहा जाने के लिए ऑटो में बैठी। रास्ते में ऑटो चालक राजेश कुमार निवासी नगला कन्हई ने ऑटो को हाइवे से हटाकर सर्विस रोड पर एक सुनसान जगह की ओर मोड़ दिया।
ऑटो चालक की गलत मंशा को भांपते हुए महिला ने अपनी जान बचाने के लिए चलते ऑटो से छलांग लगा दी, जिससे वह घायल हो गई। महिला की तहरीर के आधार पर थाना शिकोहाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सौरभ दीक्षित ने तीन पुलिस टीमों का गठन किया।
टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त उसके ऑटो नंबर के आधार पर ट्रेस किया गया। बुधवार देर रात पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक राजेश कुमार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, ऑटो, पीड़िता का बैग बरामद किया है।