राजस्थान : बीच बाजार में कांग्रेस नेता पर फायरिंग और तलवार से हमला, ICU में भर्ती

Rajasthan-Bhidwada

भीलवाड़ा : भीलवाड़ा शहर के मध्य स्थित सरकारी दरवाजा क्षेत्र में शनिवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब कांग्रेस नेता और हलेड़ ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच हरफूल जाट पर बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग और तलवार से हमला कर दिया। घटना शाम करीब सात बजे की है, जब हरफूल जाट किसी कार्य से बाजार पहुंचे थे। हमलावरों ने पहले गोली चलाई और फिर तलवार से वार कर मौके से फरार हो गए।

घटना के तुरंत बाद बाजार में भगदड़ मच गई। लोगों ने सुरक्षा के चलते दुकानों के शटर बंद कर दिए और आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई। घायल हरफूल जाट को तत्काल महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।

हमले की सूचना मिलते ही सीओ सिटी मनीष बड़गुर्जर और कोतवाल गजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर तलाशी शुरू की। मौके से एक तलवार और एक लाठी बरामद की गई है। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, स्थानीय लोग और व्यापारी एकत्र हो गए।