स्मृति मंधाना ने पूरे किये 5000 वनडे रन, दुनिया की पांचवीं और दूसरी भारतीय महिला बनी 

smriti-mandana completed 5000 run

नई दिल्ली : भारतीय महिला टीम की उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 80 रनों की शानदार पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। बाएं हाथ की बल्लेबाज ने वनडे में 5000 रन पूरे कर लिए और दुनिया में पांचवीं व भारत के लिए ऐसा करने वाली दूसरी बल्लेबाज बन गईं। बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला विश्व कप का 13वां मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर मेजबानों को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

मंधाना ने पूरे किए 5000 वनडे रन : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान मंधाना ने 46 और प्रतिका ने 69 गेंदों में अर्धशतक पूरे किए। मंधाना ने अपने 33वें वनडे अर्धशतक के साथ तमाम उपलब्धियां हासिल कर लीं। वह सबसे पहले एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरे करने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनीं। इसके बाद उन्होंने वनडे में 5000 रन भी पूरे कर लिए। ऐसा करने वाली वह दुनिया की पांचवीं और भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गईं। इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में 5000 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार पांचवीं बार 50+ रन की पारी खेलने वाली पहली महिला : 29 वर्षीय मंधाना वनडे में पांच हजार रन बनाने वाली सबसे युवा महिला बल्लेबाज हैं। उन्होंने 112वीं पारी की 5569वीं गेंद पर यह कारनामा किया। उनसे पहले वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर ने 129 पारी और न्यूजीलैंड की सूजी बैट्स ने 6182 गेंद पर 5000 वनडे रन पूरे किए थे। मंधाना इस मैच में  66 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 80 रन बनाकर आउट हुईं। यह मंधाना की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार पांचवीं अर्धशतकीय पारी थी। वह इस टीम के खिलाफ वनडे में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गईं। इससे पहले उन्होंने 125 (63), 117 (91), 58 (63) और 105 (109) रन बनाए थे।