प.बंगाल : बर्धमान रेलवे स्टेशन पर हादसा, स्टेशन पर मची भगदड़

Bengal-Bardhamana

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बर्दवान रेलवे स्टेशन पर हादसा। वेस्ट बंगाल के बर्दवान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ.  ये घटना तब हुई जब रविवार शाम, तीन अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक साथ ट्रेन आने के बाद सीढ़ियों पर यात्रियों में भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी में कई लोग गिर पड़े और पैरों के नीचे आने से दस लोगों के घायल होने की खबर है। घायल यात्रियों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है.  जब एक साथ तीन प्लेटफॉर्म 4, 6 और 7 पर ट्रेनें आ गईं।

रिपोर्ट्स की मानें तो प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर बर्दवान-हावड़ा लोकल, 6 पर रामपुरहाट लोकल और 7 पर आसनसोल लोकल खड़ी थी तभी यात्रियों में ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में फुट ओवर ब्रिज और सीढ़ियों पर अचानक भारी भीड़ और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। वहीं एक चश्मदीद ने बताया, सीढ़ियां बहुत संकरी हैं। एक ही समय में तीनों ट्रेन पकड़ने के लिए भीड़ बढ़ गई। 

इस बीच कुछ लोग फिसलकर गिर गए और कई लोग उनके ऊपर चढ़ गए। रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 10 यात्री घायल हुए हैं। सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

रोजाना हजारों यात्री बर्दवान स्टेशन से गुजरते हैं, लेकिन संकीर्ण सीढ़ियां और सुरक्षा कर्मियों की कमी को लेकर यात्रियों में गुस्सा है। रेल प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए कदम उठाने की बात कही है।रेलवे ने एक बयान में कहा, आज शाम बर्दवान स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर चल रही एक महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों से गिर गई।