पंजाब : जेल का असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट गिरफ्तार, कैदियों तक पहुंचाता था नशा

Arrest-punjab

लुधियाना : पंजाब के लुधियाना में बेहद चौंकाने वाली घटना हुई है। पुलिस ने लुधियाना जेल से असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट को गिरफ्तार किया है। उसे नशे के साथ पकड़ा है।

जेल में बंद हवालातियों तक नशीला पदार्थ और फोन कौन पहुंचाता है इस बात को लेकर कई सवाल खड़े होते थे, लेकिन इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब जेल में तैनात सहायक सुपरिंटेंडेंट खुद नशीला पदार्थ सप्लाई करवा रहा था। वह एलईडी में छिपा कर नशीला पदार्थ के साथ साथ दस मोबाइल फोन लेकर जा रहा था।

डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ने अचानक से चेकिंग की तो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद जेल प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन सात की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट सिक्योरिटी जगजीत सिंह की शिकायत पर सहायक सुपरिंटेंडेंट सुखविंदर सिंह और दो हवालाती फिरोजदीन और दीपक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी सुखविंदर सिंह से पूछताछ करने में जुटी है।

सहायक सुपरिंटेंडेंट सुखविंदर सिंह चंद पैसों के लिए हवालातियों तक नशीला पदार्थ और आप्तिजनक सामान पहुंचाता था। वह एलईडी में छिपा कर नशीला पदार्थ और दस मोबाइल फोन लेकर अंदर आरोपी फिरोजदीन और दीपक को देने के लिए जा रहा था। उसने मजदूरों से एलईडी उठवाई और सामान अंदर भिजवा दिया और जांच भी नहीं करने दी। गेट पर जांच नहीं हुई और सामान आराम से अंदर चला गया।

डिप्टी सुपरिटेंडेंट जगजीत सिंह ने अचानक से टीम के साथ चेकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान एलईडी के पास नशीला पदार्थ पड़ा था। टीम ने आरोपी सहायक सुपरिंटेंडेंट को रंगे हाथों काबू कर लिया। तलाशी में पुलिस को 84 ग्राम भूरे रंग का नशीला पदार्थ, 121 ग्राम काले रंग का नशीला पदार्थ और 10 मोबाइल फोन मिले हैं।

जांच में सामने आया कि ये सारा सामान जेल में बंद दो हवालाती फिरोजदीन और दीपक का था। दोनों ने जेल के नियमों का उल्लंघन करते हुए यह साजिश रची थी। थाना डिवीजन सात पुलिस के एसएचओ इंस्पेक्टर गगनदीप ने बताया कि आरोपी सहायक सुपरिंटेंडेंट से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को भी प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी।