यूपी : दिल्ली रूट पर पनकी यार्ड में मालगाड़ी बेपटरी, संचालन हुआ ठप

Delhi-Track

कानपुर : दिल्ली रूट पर पनकी यार्ड से एक मालगाड़ी के मेन लाइन पर जाते समय सोमवार देर रात बड़ा हादसा होते बचा। कैंची प्वाइंट (नार्थ से साउथ लाइन लाते समय) मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इससे दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेन संचालन ठप हो गया। 

करीब पौने दो घंटे बाद रेलवे ने चौथी लाइन से ट्रेन संचालन शुरू कराया गया। इसके आधे घंटे बाद रात सवा बारह बजे तीसरी लाइन पर संचालन शुरू करा दिया गया। दिल्ली-हावडा रूट बाधित होने से श्रमशक्ति, राजधानी, गरीबरथ एक्सप्रेस सहित 41 ट्रेनें फंसी।

मंगलवार रात करीब 10:30 बजे एक मालगाड़ी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में माल उतारने के बाद वापस पनकी यार्ड जा रही थी। यार्ड में मालगाड़ी ने जेसे ही नार्थ से साउथ लाइन पर प्रवेश किया, ट्रैक चेंज प्वाइंट पर उसके दो पहिए बेपटरी हो गए। 
प्रेशर लो होने के साथ ही ट्रेन खडी हो गई। कंट्रोल रूम के जरिए सूचना दी गई। रात करीब 10.35 बजे जूही में हूटर बजा तो एआरटी टीम सक्रिय हुई। इसके बाद रात 11.15 बजे एआरटी ने करीब पौन घंटे बाद मौके पर जाकर बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर सुरक्षा जवान भी पहुंच गए।

रेलवे अफसरों ने बताया कि तीसरी और चौथी लाइन से ट्रेनों को कॉशन देकर चला दिया गया है। रात ढाई बजे के बाद मेन अप व डाउन लाइन चालू होने की उम्मीद है। ट्रेन बेपअरी होने में कोई जनहानि नहीं हुई है। अप व उाउन लाइन प्रभावित होने से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्री देर रात तक परेशान रहे।

दिल्ली जाने वाले यात्री ट्रेनों की स्थिति और संचालन शुरू होने की जानकारी लेते रहे। पूछताछ काउंटर पर भी यात्रियों की भीड़ लगी रही। साथ ही, अपने परिजनों को लेने के लिए स्टेशन पहुंचे यात्री भी जानकारी लेते रहे। रेलवे ने मालगाड़ी बेपटरी होने के मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

दिल्ली रूट की अप व डाउन लाइन बाधित होने से कानपुर में श्रमशक्ति,पटना राजधानी, गरीबरथ,पुरुषोत्तम, मगध, महाबोधी, श्रम शक्ति, पूर्वा, वैशाली, प्रयागराज एक्सप्रेस, गोरखधाम सहित करीब 41 ट्रेनें आधे से दो घंटे तक बीच के स्टेशनों या आउट साइड पर फंसी रही। मरम्मत कार्य शुरू होने के बाद चौथी लाइन से पहली ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर जाने वाली 12436 गरीब रथ एक्सप्रेस को रात करीब 11: 563 बजे निकाला गया।