डॉक्टर के घर डकैती के आरोपी दो बांग्लादेशी गिरफ्तार

Arrest-goa

नई दिल्ली : गोवा पुलिस ने मंगलवार को उत्तरी गोवा में एक डॉक्टर के घर में हुई डकैती में बंगलूरू से दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। अपराध में छह लोग शामिल थे। मामले की जांच जारी है।

घटना 8 अक्तूबर को पणजी से 10 किलोमीटर दूर मापुसा कस्बे में हुई थी। डकैतों का गिरोह डॉ. महेंद्र कामत धाकनकर के घर में घुसकर उनकी पत्नी, एक रिश्तेदार और उनकी बुजुर्ग मां को बंधक बनाकर नकदी, सोना और गाड़ी लूटकर फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक (उत्तर) राहुल गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार राजू बाबू (27) और सफिकुल रोहुल आमिर (37) को गोवा लाया गया है।