केरल : सऊदी एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बेहोश यात्री को अस्पताल ले गए अधिकारी

Kerela-Saudi-Plane

तिरुवनंतपुरम : केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सऊदी एयरलाइंस के एक प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। प्लेन में कोई खराबी नहीं थी, लेकिन इसमें सवार एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई थी। इस वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। यह फ्लाइट इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से सऊदी अरब के शहर मदीना जा रही थी। शुरुआती सूचना में बताया गया कि  सऊदी एयरलाइन के विमान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया।

सऊदी एयरलाइन के विमान में सवार एक यात्री बेहोश हो गया था। इसके बाद विमान तिरुवनंतपुरम में उतरा और बेहोश यात्री को अनंतपुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ से बताया गया कि बेहोश होने वाला यात्री इंडोनेशियाई नागरिक था।

एयरपोर्ट अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, सऊदी अरब की फ्लाइट संख्या 821 में एक यात्री के बेहोश हो जाने से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट किया गया और चालक दल ने बीच उड़ान में ही उसकी स्वास्थ्य स्थिति की सूचना दी। विमान शाम करीब 6.30 बजे केरल के तिरुवनंपुरम एयरपोर्ट पर उतरा। इंडोनेशियाई नागरिक को तुरंत अनंतपुरी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि यात्री सीने में दर्द की शिकायत के साथ आया था और फिलहाल आपातकालीन विभाग में उसका इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति का आकलन करने के लिए ईसीजी और ब्लड टेस्ट किए जा रहे हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान जल्द ही मदीना के लिए रवाना होगा।

ब्रिटिश नौसेना का विमान तकनीकी खराबी के बाद 14 जून को केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था। विमान के चालकों ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी और अनुमति मिलने पर यहां लैंड हुआ था। इसके बाद लंबे समय तक यह विमान केरल में ही खड़ा रहा। इसे ठीक करने की कॉफी कोशिशें हुईं, लेकिन सफलता नहीं मिली। एक महीने तक यहीं खड़ा रहने के बाद आखिरकार विमान ठीक हुआ और 22 जुलाई को अपने देश वापस लौट गया। हालांकि, इस दौरान ब्रिटिश नेवी की जमकर किरकिरी हुई थी और इस विमान पर जमकर मीम बने थे।