नोएडा : नोएडा के छिजारसी कॉलोनी में दिवाली पर सोमवार रात सुतली बम के ऊपर स्टील का ग्लास रखकर फोड़ना जानलेवा बन गया। बम के फटने से ग्लास के टुकड़े युवक के शरीर में घुस गए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
मूलरूप से पीलीभीत के कंजा गांव निवासी विनोद परिवार के साथ छिजारसी कॉलोनी में मस्जिद वाली गली में रहते हैं। विनोद और उनकी पत्नी एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। 20 वर्षीय बेटा शिवा स्नातक की पढ़ाई कर रहा था।
सोमवार रात को दिवाली में घर के पास ही एक प्लॉट में पटाखे छोड़ रहा था। वह सुतली बम के ऊपर बार-बार स्टील का ग्लास रखकर पटाखा छोड़ रहा था। एक दो बार फटा नहीं तो फिर से प्रयास किया। इस बार सुतली बम में उसने आग लगाई और पीछे हटा तो बम फट गया। बम फटने से स्टील के ग्लास के टुकड़े हो गए और कुछ टुकड़े उसके शरीर में जा घुसे।
एक बड़ा टुकड़ा पसली में घुसने से अत्यधिक खून बह गया। परिजनों ने उसे एसजेएम अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद यहां से फोर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया गया। करीब डेढ़ घंटे चले इलाज के बाद शिवा ने दम तोड़ दिया।
मौत की सूचना पर परिजन में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।