बिहार : बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 4 लोगों की मौत, मेले से लौटते वक्त हादसा

Bihar-Begusaria

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में एक ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इन लोगों की मौत ट्रेन से कटकर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये लोग काली मेला देखकर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने रेलवे पटरी को पार करने की कोशिश की और हादसे का शिकार हो गए।

मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के पास हुआ। इस घटना में मृतकों में एक पुरुष, एक महिला और लड़की शामिल है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और उसने चारों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

इसी महीने 13 अक्टूबर को ये खबर सामने आई थी कि यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक छात्र की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। दरअसल ग्रेटर नोएडा में दादरी कोतवाली क्षेत्र के बोड़ाकी रेलवे फाटक पर मोटरसाइकिल सवार बीए का छात्र ट्रेन की चपेट में आ गया था।

छात्र की मोटर साइकिल फाटक पर गिर गई थी लेकिन उसने ट्रेन की परवाह नहीं की और बाइक को फाटक से हटाने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

सही मायने में देखा जाए तो ट्रेन से कटने के मामले अक्सर किसी शख्स की लापरवाही की वजह से सामने आते हैं। कई बार लोग ईयरफोन का इस्तेमाल करके रेलवे ट्रैक पार कर रहे होते हैं और कई बार जानवरों के पीछे भागते समय वह ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में लोगों को ये ध्यान रखना चाहिए कि ट्रेन को ब्रेक मारने में भी समय लगता है और अगर आप उसके सामने आ जाएंगे तो जान का जोखिम हमेशा रहता है। इसके बावजूद लोग लापरवाही से बाज नहीं आते हैं।