धनबाद : भौंरा में हाइवा मालिक व जेएलकेएम नेता के बीच मारपीट, लाठीचार्ज

Dhn-Bhauraa-lathi

धनबाद : भौंरा ओपी क्षेत्र के परसियाबाद मोड़ पर हाइवा मालिक सह पूर्व वार्ड पार्षद शिव कुमार यादव एवं जेएलकेएम के झरिया प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक महतो के बीच मारपीट हुई. इस घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया. इस दौरान एक जेएलकेएम समर्थक ने आत्मदाह की कोशिश की. घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया. तीन घंटे तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप रहा. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पूर्व पार्षद ने मारपीट के आरोपों को गलत बताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

कार्तिक महतो ने बताया कि सड़क पर जल छिड़काव होने से हाइवा के आवागमन से कीचड़ होने से लोगों पर पड़ जाता है. इसी दौरान एक हाइवा चालक से कार्तिक ने कहा कि उन्हें सड़क पार करने दे, उसके बाद गाड़ी को आगे बढ़ाना. लेकिन, चालक ने हाइवा संचालक शिव कुमार यादव को गाड़ी रोकने की सूचना दी. जेएलकेएम नेता के अनुसार शिव कुमार यादव अपने सहयोगियों के साथ लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच कर कार्तिक पर हमला कर दिया. जिससे उनका दायां हाथ टूट गया. 

वहीं डिस्को महतो नामक युवक ने न्याय नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए अपने ऊपर पेट्रोल छिडक कर आत्मदाह का प्रयास किया. पुलिस ने युवक से पेट्रोल का बोतल छीन कर आत्मदाह से रोका. इसके बाद ग्रामीण उग्र हो गये. लोगों को उग्र होता देख कर पुलिस ने लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को खदेड़ दिया. लाठीचार्ज में कई महिलाएं भी चोटिल हो गयी. 

पुलिस कार्तिक महतो को पकड़ कर भौंरा ओपी ले गयी. मारपीट करने वाले सभी लोग फरार हो गये. स्थिति को निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है. घायल कार्तिक महतो को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है.

भौंरा में मारपीट की घटना के बाद एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की. उसे रोकने के दौरान कुछ लोग उग्र हो गये. उन्हें नियंत्रित करने के लिए हल्क बल प्रयोग किया गया. मामला दर्ज कर लिया गया है. सत्यम कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर, जोड़ापोखर पुलिस अंचल.