झारखंड : ब्लड बैंक पर HIV संक्रमण फैलाने के आरोप

HIV-Test

रांची : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सात वर्षीय थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि एक ब्लड बैंक ने उसे एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाया। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय सरकारी समिति गठित की गई है। जिला सिविल सर्जन डॉ. सुषांतो मजही ने बताया कि बच्चे को अब तक 25 यूनिट रक्त चढ़ाया गया था, जो ब्लड बैंक थैलेसीमिया मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराता है। 

एक सप्ताह पहले बच्चे की एचआईवी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद परिवार ने ब्लड बैंक पर आरोप लगाया। समिति सभी रक्तदाताओं की जांच करेगी जिनका रक्त बच्चे को दिया गया था। डॉ. मजही ने कहा कि जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।