पटना : बिहार में नहाय-खाय के दिन राज्य के सात जिलों से 11 लोगों की मौत हुई है। पटना, जमुई, वैशाली, बांका, बेगूसराय, सीतामढ़ी और कैमूर में इस दौरान विभिन्न स्थानों पर लोग नदी में डूब गए। पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बैंकटपुर-गोलिंदपुर घाट पर तीन युवक गंगा नदी में डूब गए। तीनों एक ही परिवार के थे, दो भाई और एक भतीजा।
बताया गया है कि हादसे के दिन उनके घर में छठ पूजा का आयोजन चल रहा था। घाट पर पूजा के लिए गंगाजल लेने और साफ-सफाई के बाद नहाने के दौरान तेज धारा में तीनों लड़के डूब गए। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। कई घंटे की मशक्कत के बाद तीनों की लाशों को पानी से बाहर निकाला गया।
इसी तरह, वैशाली में एक व्यक्ति, जमुई में प्रसाद के लिए जल लेने गए दो युवक, बांका में चार लोग (जिनमें एक की मौत हुई और बाकी को बचा लिया गया), बेगूसराय में एक युवक, सीतामढ़ी में तीन लोग (दो शव बरामद, एक की तलाश जारी) और कैमूर में 10 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई।
महापर्व छठ हुआ शुरू, हादसों ने झकझोरा : बता दें नहाय खाय के साथ आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू हो चुका है। छठ महापर्व 25 अक्टूबर से शुरू हो गया है, जो कि चार दिनों तक मनाया जाएगा। हालांकि इस बीच हादसों की खबरों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया।
