झारखंड : महापर्व छठ को लेकर  धनबाद प्रशासन की ऐतिहासिक तैयारी, 18 घाटों पर मुस्तैद रहे 62 गोताखोर

DHN-Chhath-Administratipon-Alert

धनबाद : झारखंड के धनबाद में महापर्व छठ को लेकर  जिला प्रशासन की ऐतिहासिक तैयारी की। जिसे कोयलांचल वासियों ने उपयुक्त की सराहना करते हुए ऐतिहासिक कदम बताया। जिले के उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर लोगों की सुरक्षा के लिए जिले के छठ घाटों पर धनबाद वासियों ने पहली बार जिला प्रशासन की ऐसी व्यवस्था देखी। जिसमें जिले के प्रमुख छठ घाटों में जहां गोताखोर की टीम मुस्तैद रही, वहीं हर घाट पर मेडिकल टीम भी मौजूद रही। जिला नियंत्रण कक्ष के अलावा सभी अंचल एवं प्रखंड में क्विक रिस्पांस टीम एक्टिव रही। छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए छठ घाटों पर गहरे पानी से पहले बैरिकेडिंग की गई।

लोक आस्था के महापर्व के अवसर पर छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए बेकारबांध के राजेंद्र सरोवर में 6, लोको टैंक में 3, खोखन तालाब 3, मनाइटांड़ छठ तालाब 3, रानी बांध धैया 3, झरिया के राजा तालाब में 5, बिग बाजार के सामने सूगियाडीह तालाब 3, खुदिया नदी गोविंदपुर 1, छठ तालाब गोविंदपुर 2, विलेज रोड बड़ा तालाब गोविंदपुर 1, बड़ा जमुआ देवी मंडप के पास छठ तालाब 2, रानी तालाब पोद्दार डीह 3, पंचेत डैम के नीचे एमएएच छठ घाट 1, खुदिया नदी छठ घाट दलदली 1, गोगना छठ घाट मैथन 6, राजातालाब हरिहरपुर 6, सुंदर तालाब तथा नील कोठी तालाब पुटकी 4, लाल बंगला छठ घाट डूंगरी झरिया 5 एवं मोहलबनी छठ घाट में 5 सहित अन्य महत्वपूर्ण छठ घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की गई है।

छठ पूजा के अवसर पर 27 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से 28 अक्टूबर को छठ पर्व की समाप्ति तक कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्रनाथ ठाकुर एवं कार्यपालक दंडाधिकारी लाल बाल किशोर नाथ शाहदेव के नेतृत्व में जिला कंट्रोल रूम कार्यरत रहा। 

वहीं धनबाद, झरिया, पुटकी, गोविंदपुर, बलियापुर, निरसा, एगारकुंड, केलियासोल, तोपचांची, बाघमारा, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) एक्टिव रही। जबकि धनबाद नगर निगम के कतरास, छाताटांड, धनबाद, झरिया, सिंदरी, बाघमारा अंचल तथा एगारकुंड, कलियासोल, पुटकी, तोपचांची, बलियापुर, निरसा, टुंडी, पूर्वी टुंडी, धनबाद, गोविंदपुर एवं चिरकुंडा नगर परिषद के महत्वपूर्ण तालाब व नदी किनारे स्थित छठ घाटों के लिए पदाधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मी प्रतिनियुक्त थे। 

छठ पर्व के अवसर पर सिविल सर्जन ने धनबाद अनुमण्डल क्षेत्र अन्तर्गत सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक, पारा मेडिकल टीम तथा एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की है। साथ-साथ एगारकुंड, चिरकुंडा, रानी बांध पोद्दार डीह, टुंडी, तेतुलमारी, राजगंज सहित अन्य क्षेत्रों के छठ घाट पर मेडिकल टीम भी मौजूद थी। धनबाद, झरिया तथा सिन्दरी के अग्निशमन पदाधिकारी अलर्ट मोड में ऑन ड्यूटी मौजूद थे। उपायुक्त ने जिला प्रशासन की ओर से समस्त जिले वासियों को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी।