मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एक गंभीर मामले में केस दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर फर्जी आधार कार्ड बनवाया। यह मामला मुंबई के साउथ जोन साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।
यह शिकायत बीजेपी नेता धनंजय वागस्कर ने दर्ज कराई है। वागस्कर ने अपने आरोप में कहा है कि रोहित पवार ने झूठे दस्तावेज तैयार कर डोनाल्ड ट्रंप के नाम का आधार कार्ड बनवाया।
शिकायत में आगे कहा गया है कि विधायक पवार ने यह कृत्य केवल सरकारी दस्तावेजों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के उद्देश्य से नहीं किया, बल्कि यह सार्वजनिक शांति भंग करने और साइबर अपराध को बढ़ावा देने का भी प्रयास है।
मुंबई पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहित पवार और इस मामले से जुड़े अन्य संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
आईटी एक्ट, 2000: धारा 66(C) (पहचान की चोरी)
भारतीय दंड संहिता (IPC): धाराएं 336(2), 336(3), 336(4), 337, 353(1)(B), 353(1)(C) और 353(2)
इन धाराओं में पहचान की चोरी, फर्जी दस्तावेजों का निर्माण और साइबर धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं, जो सरकारी पहचान प्रणाली के दुरुपयोग से जुड़े हैं। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई और विधायक रोहित पवार की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

 
		 
		 
		