पटना : बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान गुरुवार शाम जन सुराज पार्टी के एक समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दुलारचंद यादव के रूप में हुई है।
घटना घोसवरी इलाके में हुई, जहां जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी और JDU के उम्मीदवार अनंत सिंह के काफिले आमने-सामने आए थे। दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद के बाद फायरिंग हुई, जिसमें दुलारचंद को गोली लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
जन सुराज कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गोली मारने के बाद उनके ऊपर गाड़ी भी चढ़ाई गई। इस घटना के बाद इलाके में जबरदस्त तनाव है और भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। मोकामा में 6 नवंबर को मतदान होना है।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया, ‘पुलिस को सूचना मिली कि मोकामा टाल इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान एक उम्मीदवार के समर्थक की मौत हो गई। घटना के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, क्योंकि शव पुलिस को नहीं सौंपा गया है। उसकी मौत गोली लगने से हुई या दुर्घटनावश हुई, इसका पता शव मिलने के बाद ही चल पाएगा।’
जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने एक बयान में कहा, ‘यह घटना ‘जंगलराज’ का डर दिखाकर वोट मांगने वालों के इशारे पर हुई है। यह हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है। हम मोकामा विधानसभा चुनाव के अपने उम्मीदवार प्रियदर्शी पीयूष के काफिले पर हुए हमले और उनके एक समर्थक की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं। चुनाव प्रचार के दौरान हमला करना, प्रभुत्व दिखाने के लिए गोलियां चलाना और समर्थकों पर वाहन चढ़ाकर उनकी हत्या करना जघन्य अपराध है।’

 
		 
		 
		