रांची : चक्रवाती तूफान मोंथा का प्रभाव हर दिन देखने को मिल रहा है. गुरुवार को रांची, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, चतरा, लातेहार समेत अन्य कई जिलों के विभिन्न इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो 31 अक्टूबर को भी झारखंड के 7 जिलों में भारी बारिश होगी. इनमें से ज्यादातर जिले संताल परगना क्षेत्र के हैं. जिन जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है उनमें धनबाद, जामताड़ा, दुमका, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ है.
शेष जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. इस दौरान कई इलाकों में वज्रपात की भी चेतवानी दी गयी है. हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हो सकती है. मोंथा के प्रभाव को देखते हुए रांची नगर निगम के आयुक्त सुशांत गौरव ने नगर निगम को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. जल जमाव की समस्या से निबटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है. साथ ही छोड़ी, बड़ी और गहरी नाली का सफाई अभियान जारी रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही किसी भी आपात परिस्थिति से निबटने के लिए हेल्पलाइन लाइन नंबर 18005701235 को जारी किया गया है.
मोंथा का असर 1 नवंबर तक देखने को मिल सकता है. 1 नवंबर यानी शनिवार को सुबह में कई जगह कोहरे या धुंध छाये रहेंगे. राज्य के पूर्वी भाग में कहीं कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है, जबकि शेष हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. 2 नवंबर को भी सुबह के वक्त कोहरा या धुंध छाया रहेगा लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मौसम साफ हो जाएगा. प्रशासन ने तूफान को देखते हुए किसानों के लिए पहले ही एजवाइजरी जारी कर दी थी ताकि वह फसल को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी इंतजाम कर सकें.

 
		