नई दिल्ली : बेंगलुरु में चल रही संदिग्ध रेव पार्टी पर पुलिस ने छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में भी लिया है. बेंगलुरु के बाहरी इलाके में चल रही रेव पार्टी पर पुलिस कार्रवाई के चलते हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस रेव पार्टी में शामिल 102 लोगों की मेडिकल जांच करवा रही है ताकि किसी भी तरह के नशीले पदार्थ के सेवन का पता लगाया जा सके.
बेंगलुरु पुलिस ने दक्षिण के कग्गलीपुरा के एक परिसर पर छापेमारी के बाद 35 लड़कियों और तीन नाबालिगों समेत 100 से ज्यादा युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस जांच में सामने आया की ये पार्टी जेन जी नामक एक सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए आयोजित की गई थी, इसमे ज्यादातर लोग 23 साल से कम उम्र के बताए गए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हिरासत में लिए गए सभी लोग बेंगलुरु के रहने वाले हैं.
पुलिस की तरह से हिरासत में लिए गए सभी लोगों के नाम और पते दर्ज कर लिए हैं. हालांकि, पुलिस की तरफ से उन सभी को रिहा करने से पहले नशीले पदार्थों के सेवन की पुष्टि के लिए मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. पुलिस ने इस रेव पार्टी के आयोजन में शामिल चार आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बेंगलुरु पुलिस की तरफ से ये छापेमारी स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत दर्ज करवाने पर की गई है. दरअसल स्थानीय लोगों ने तेज आवाज और गड़बड़ी की शिकायत शनिवार सुबह लगभग 3 बजे पुलिस को की थी, जिसके बाद यहां छापेमारी की गई. पुलिस अधिकारियों की तरफ से इस बात की पुष्टि भी की गई की ये पूरा आयोजन बिना अनुमति के आयोजित किया गया था.
