India vs Australia : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, सीरीज में की वापसी

india-vs-australia

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था. वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम की तीसरे मैच में बाजी मारकर सीरीज में वापसी की.

5 विकेट से जीता भारत : ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने इस टारगेट को 18.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा.

5 विकेट से जीता भारत : भारत ने 18.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन का टारगेट हासिल कर लिया. वाशिंगटन सुंदर 49 रन बनाकर नाबाद रहे. जितेश शर्मा ने भी नाबाद 22 रन बनाए. इससे पहले तिलक वर्मा ने 29 रनों की पारी खेली.

5 रनों की जरूरत : भारत ने 18 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 5 और रन बनाने हैं.

जीत के करीब भारत : भारत को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 16 रनों की जरूरत है. वॉशिंगटन सुंदर 17 गेंदों पर 39 रन बनाकर खेल रहे हैं.

24 गेंदों पर 27 रन की जरूरत : भारत ने 16 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए हैं. अब टीम को 4 ओवर में 27 रन और बनाने हैं. जितेश शर्मा और सुंदर क्रीज पर हैं.

भारत को लगा बड़ा झटका : टीम इंडिया ने एक बड़ा विकेट गंवा दिया है. तिलक वर्मा 26 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत को अभी भी जीत के लिए 33 गेंदों पर 38 रन बनाने हैं.