नई दिल्ली : अफगानिस्तान से एक बार फिर भूंकप के तेज झटके की खबर सामने आ रही है। जहां देश के उत्तरी इलाके में सोमवार तड़के 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र खुल्म शहर से 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में था और इसकी गहराई 28 किलोमीटर मापी गई। यह झटका स्थानीय समयानुसार रात 12:59 बजे महसूस किया गया। अभी तक किसी नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
भारतीय भूकंप विज्ञान केंद्र की माने तो पांच घंटों में कुल दो बार अफगानिस्तान की धरती भूकंप के तेज झटके से कांप उठी। पहला झटका यह झटका 03 नवंबर 2025, सुबह 1:59 बजे आईएसटी महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र 36.51° उत्तर अक्षांश और 67.50° पूर्व देशांतर पर था, और इसकी गहराई 23 किलोमीटर मापी गई। अभी तक किसी नुकसान या चोट की खबर नहीं मिली है।
वहीं दूसरी ओर इससे पहले अफगानिस्तान में रविवार को भी 3.9 तीव्रता का हल्का भूकंप आया। यह झटका 02 नवंबर 2025, रात 8:40 बजे आईएसटी महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र 36.50° उत्तर अक्षांश और 71.08° पूर्व देशांतर पर था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। कुल मिलाकार अभी तक किसी तरह के नुकसान या चोट की सूचना नहीं मिली है।
बता दें कि भूकंप और अफगानिस्तान का संबंध कुछ ज्यादा खास रहा नहीं है। इससे पहले 31 अगस्त 2025 को पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में 2,200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 7 अक्तूबर 2023 को आए 6.3 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद के झटकों में कम से कम 4,000 लोगों की जान चली गई थी।
