झारखंड : धनबाद के निजी अस्पताल में शव नहीं देने पर हंगामा, 80 हजार रुपए का बकाया बना विवाद का कारण

Dhn-Hungama-in-PVT-Hospital

धनबाद : झारखंड में धनबाद शहर के जालान अस्पताल में सोमवार की सुबह मरीज की मौत के बाद हंगामा हुआ। जहां मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। हंगामा होता देख अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में मरीज के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

जानकारी के अनुसार सिकंदर राय (45) का राजधनवार में बीते 24 अक्टूबर को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। जिसे इलाज के लिए धनबाद के जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी रविवार-सोमवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के परिजन बच्चन देव वर्णवाल ने बताया कि वह लोग अस्पताल में मरीज की इलाज के लिए 4 लाख रुपए जमा कराया है। जिसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन और 80 हजार रुपए की मांग कर रहा है। रुपए नही चुकाने पर मृतक का शव नहीं दे रहे हैं। शव के पास परिजनों को भी नही जाने दिया जा रहा है । इसी वजह से वह लोग अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ विरोध जता रहे है, ताकि प्रबंधन उनकी परेशानियों का निदान करें।

परिजनों का कहना है कि वह लोग घर और जमीन बेचकर इलाज करा रहे थे। परंतु अब अचानक रुपए की मांग अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। जो बिलकुल गलत है। वही मृतक के परिवार वाले गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राजधनवार किसगो गांव के रहने वाले बताए जा रहे है। हालांकि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का बयान नही मिल सका है।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बीते 24 अक्टूबर को सिकंदर राय नमक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था.  जिसे बेहतर इलाज के लिए परिजनों ने धनबाद शहर स्थित जलन अस्पताल में भर्ती कराया था। यहाँ इलाज के दौरान 02 नवंबर की रात मरीज की मौत हो गयी।  सिकंदर की शादी 2004 में हुई थी । उसके 4 बच्चे है। जिसमे 3 लड़का व 1 लड़की है।