पूर्णिया : बिहार में विधानसभा का चुनाव है। गुरुवार को पहले चरण का जबकि 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान है, जिसको देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है। इसी बीच एक घर में जवान बेटी के साथ माता-पिता का शव बरामद हुआ है। जब स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, तो पुलिस के भी होश उड़ गए।
अब मामले की जांच की जा रही है। घटना के हाट थाना यूरोपियन कॉलोनी की है। मृतकों की पहचान नवीन कुशवाहा (52), कंचन माला सिंह (48) वर्ष और तन्नू प्रिया के रूप में की गई। मृतक जदयू नेता निरंजन कुशवाहा के बड़े भाई हैं।
घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ सहित अन्य थाने की पुलिस पूर्णिया के गैलेक्सी हॉस्पिटल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस अब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लग गई है।
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि तीनों मौत संदिग्ध हैं। पुलिस की दलील है कि पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी कंचन माला सिंह को गहरा सदमा लगा और उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। माता-पिता के शवों को देखकर बेटी तन्नू प्रिया सदमे से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं।
गिरने के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्होंने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों के द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
हालांकि स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि नवीन कुशवाहा के गले पर कटे का निशान भी दिख रहा है, इसलिए इस घटना को संदिग्ध नहीं बल्कि हत्या कहा जा सकता है।
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सहित हाट थाना और अन्य थानों की पुलिस टीम पूर्णिया के गैलेक्सी हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल और अस्पताल में परिजनों से पूछताछ की। फिलहाल, पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई हैं।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तीनों मौतों के वास्तविक और स्पष्ट कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। यह दर्दनाक घटना पूरे पूर्णिया शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर धमदाहा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी लेशी सिंह सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
घटना के संबंध में नवीन कुशवाहा के भाई जदयू नेता निरंजन कुशवाहा ने बताया कि मेरी भतीजी सीढ़ी से फिसल कर गिर गई। उसको बचाने के बड़े भाई यानी नवीन कुशवाहा दौड़े, जिससे उनकी भी गिरने से मौत हो गई। दोनों की लाश को देख भाभी बर्दाश्त नहीं कर पाई और हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी बेटी चार साल से गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। हालांकि स्थानीय लोग मृतक के भाई की थ्योरी पर भरोसा नहीं कर रही है।
