जोधपुर : जोधपुर जिले के बावड़ी क्षेत्र के हरढाणी कस्बे में विवाह समारोह की तैयारी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गैस सिलेंडर में हुए धमाके से इलाके में दहशत फैल गई और मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना में करीब 11 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा बिरमाराम नामक व्यक्ति के घर पर हुआ, जहां शादी की तैयारियां चल रही थीं।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घर में रंग-रोगन और छपरा लगाने का काम चल रहा था। इस दौरान वेल्डिंग का काम कर रहे एक व्यक्ति ने गैस सिलेंडर के पास वेल्डिंग शुरू कर दी। विवाह में उपयोग के लिए रखे गए अन्य गैस सिलेंडरों में से एक में गैस रिसाव हो रहा था। जैसे ही वेल्डिंग की चिंगारी सिलेंडर से टकराई, तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया।
धमाके के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सिलेंडर के टुकड़े उड़कर आसपास मौजूद लोगों को लगे, जिससे कई लोग जख्मी हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। तीन गंभीर रूप से झुलसे लोगों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि 8 से 9 घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीज खतरे से बाहर हैं। अधिकांश लोगों को सिलेंडर के लोहे के टुकड़ों से चोटें आई हैं, जिनका उपचार जारी है। वहीं ग्रामीण डिप्टी एसपी भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि सभी घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला गैस रिसाव और वेल्डिंग की चिंगारी से हुए विस्फोट का प्रतीत होता है।
