बिहार : पहले चरण के मतदान का तीन अलग समय, वोट डालने से पहले जान लें

Bihar-Vote

पटना : बिहार में आज पहले चरण के लिए मतदान है। इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही कुल 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। पहले चरण के मतदान के लिए सभी 121 सीटों पर मतदान का समय एक सा नहीं है। इसलिए अगर आप भी वोट डालने की सोच रहे हैं तो अपनी सीट पर मतदान का समय जरूर देख लीजिएगा। कहीं, ऐसा न हो कि मतदान का वक्त खत्म हो जाए और आप वोट नहीं डाल पाएं।पहले चरण की 121 सीटों पर मदान के लिए तीन अलग-अलग वक्त हैं। 

तीन विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी और शाम चार बजे तक ही चलेगी। इसमें सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधानसभा सीट शामिल हैं। इन दोनों के अलावा सूर्यगढ़ विधानसभा सीट के 56 केंद्रों पर वोटिंग का समय सुबह सात से शाम चार बजे तक है। 

इसमें केंद्र संख्या 168, 169, 228, 229, 231, 232, 233, 234, 240, 242, 248, 249, 260, 261, 262, 263, 264, 265, 266, 267, 268, 269, 270, 271, 272, 273, 362, 363, 364, 365, 366, 367, 368, 369, 370, 371, 372, 380, 385, 407, 408, 416, 417, 422, 425, 426, 427, 428, 429, 430, 431, 432, 433, 434, 435, 436 शामिल हैं। सूर्यगढ़ विधानसभा सीट के बाकि सभी केंद्रों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगी।

पहले चरण में 13 सीटें ऐसी हैं जहां वोटिंग सुबह 7:00 बजे से शुरू होगी और शाम 5:00 बजे खत्म हो जाएगी। इन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अगर पांच बजे के बाद मतदान केंद्र पहुंचते हैं तो उन्हें मतदान से वंचित रहना पड़ेगा। जिन विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक का मतदान का वक्त तय किया गया है उनमें कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सराय रंजन, मोहिउद्दीननगर, बिभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, तारापुर, मुंगेर और जमालपुर शामिल हैं।

121 में से 105 विधानसभा सीटें ऐसी है जहां सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होनी है। इनमें राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव से लेकर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा तक की सीटें शामिल हैं। तेज प्रताप यादव की महुआ, मैथिली ठाकुर की अलीनगर और खेसारी लाल यादव की छपरा सीट पर भी शाम छह बजे तक मतदान होगा।