दतिया : दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे में शनिवार शाम पुतला दहन को लेकर भीम आर्मी और हिंदू संगठनों के बीच विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव और झड़प शुरू हो गई। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन से भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए इंदरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कस्बे में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के करीब 200 कार्यकर्ता ग्वालियर संभागीय अध्यक्ष केशव यादव के नेतृत्व में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पुतला दहन करने के लिए अंबेडकर पार्क से रैली निकाल रहे थे। जब जुलूस ग्वालियर चौराहे के पास पहुंचा, तो कार्यकर्ताओं ने तय स्थान से लगभग 25 फीट पहले ही शास्त्री का पुतला फूंक दिया।
इसी दौरान वहां मौजूद हिंदू संगठनों के 70-80 कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी और आजाद समाज पार्टी के नेता दामोदर यादव का पुतला जलाया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी और फिर झड़प शुरू हो गई। पुलिस ने स्थिति संभालते हुए दोनों पक्षों को समझाकर शांति बहाल की।
लेकिन तनाव यहीं खत्म नहीं हुआ। कुछ देर बाद भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता इंदरगढ़ थाने पहुंचे और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उनका आरोप था कि हिंदू संगठनों के लोगों ने जातिगत गालियां दीं और कार्यक्रम में बाधा डाली। थाने से लौटते समय दोनों गुटों का फिर सामना हो गया और पथराव शुरू हो गया, जिसमें कई वाहनों को नुकसान पहुंचा।
सनातन हिंदू संगठन के नगर अध्यक्ष शिरोमणि सिंह राठौर ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री जात-पात मिटाने और सनातन एकता की बात करते हैं। “हम संतों का अपमान सहन नहीं करेंगे। विरोध करना है तो नेताओं का करें, संतों का नहीं,” उन्होंने कहा। इसके जवाब में संगठन ने दामोदर यादव का पुतला दहन किया।
बता दें कि बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’ का विरोध दलित पिछड़ा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर यादव कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर शास्त्री पर जातिगत अपमान और धमकी देने का आरोप लगाया था।
इसी विरोध के चलते इंदरगढ़ में शनिवार को तनाव फैल गया। विवाद बढ़ने के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हरियाणा में कथा के दौरान कहा, “हमें छेड़ा गया है तो हम छोड़ेंगे भी नहीं। भारत और संस्कृति को बचाने के लिए जातिवाद से ऊपर उठकर सनातनी बनना होगा।”
फिलहाल पुलिस ने दोनों संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ताओं की पहचान कर ली है। कस्बे में अतिरिक्त बल तैनात कर शांति व्यवस्था बनाए रखी गई है। एएसपी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
