‘गिड़गिड़ाती रही-ऐसा मत करो भैया’, बेंगलुरु में जबरन युवती का पैर छूने वाला रैपिडो राइडर गिरफ्तार

Bengaluru-rapido

बेंगलुरु : पुलिस ने लोकेश नाम के 28 साल के रैपिडो बाइक ड्राइवर को अरेस्ट किया है। लोकेश पर एक महिला को ड्राप करने के दौरान उसके साथ बदसुलूकी करने का आरोप है। इस महिला ने आरोपी लोकेश की इस हरकत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, लोकेश के इस व्यवहार की वजह से पीड़िता काफी परेशान नज़र आई। घटना 6 नवम्बर को हुई, 7 नवम्बर को पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद आज आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया। बाइक एग्रीगेटर रैपिडो कंपनी ने भी आरोपी के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया है।

पीड़िता ने मामला दर्ज कराने से पहले उसके व्यवहार का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया था। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उल्लाला के मुनियप्पा लेआउट निवासी लोकेश (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि गुरुवार शाम करीब 4 बजे जब वह चर्च स्ट्रीट से अपने पेइंग गेस्ट आवास लौट रही थी, तो बाइक ड्राइवर ने जबरन उसके पैर पकड़ने की कोशिश की और उसके साथ बदतमीजी की।

वह अपने साथ अचानक हुई इस घटना से स्तब्ध रह गई और उसने इसे अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। उसने कहा कि वह बाइक सवार को बीच रास्ते में रुकने के लिए नहीं कह सकती थी क्योंकि वह शहर में नई थी और उसे नहीं पता था कि बाइक सवार कहां ले जा रहा है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने रैपिडो प्लेटफॉर्म के ज़रिए ड्राइवर  की जानकारी की पुष्टि की और उसे गिरफ्तार कर लिया। विल्सन गार्डन पुलिस ने वीडियो देखकर उससे संपर्क किया और लिखित शिकायत दर्ज की और फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।