मुंबई : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल भी अब बॉलीवुड के पैरेंट क्लब का हिस्सा बन गए हैं। कपल ने 7 नवंबर को अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया और एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ भी ये खुशखबरी साझा की।
कैटरीना-विक्की ने जैसे ही ये खुशखबरी साझा की, फैंस और पूरे बॉलीवुड की तरफ से उन्हें बधाईयां मिलने लगीं। इस बीच कैटरीना के ससुरजी और विक्की कौशल के पापा शाम कौशल ने भी दादा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की है। शाम कौशल ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शाम फैमिली के सबसे छोटे मेंबर का स्वागत किया है।
शाम कौशल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने परिवार के सबसे छोटे सदस्य का स्वागत किया और भगवान का आभार जताया है। शाम कौशल ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘रब दा शुक्रिया… कल से भगवान का मेरे परिवार पर इतना मेहरबान रहने के लिए, जितना भी शुक्र कर रहा हूं, उनकी ब्लेसिंग्स के सामने कम पड़ रहा है। भगवान बहुत दयालु हैं। भगवान की मेहरबानी ऐसे ही मेरे बच्चों पे और सबसे जूनियर कौशल पे बनी रहे।’
शाम कौशल ने अपने पोस्ट में आगे बताया कि उनके परिवार में जूनियर कौशल के आने से खुशी का माहौल है। वह अपने पोस्ट में लिखते हैं – ‘हम सब बहुत खुश हैं और बहुत ब्लेस्ड फील कर रहे हैं। दादा बनने पर बहुत खुश हूं। भगवान की कृपा सब पर बनी रहे। रब राखा।’ शाम कौशल से पहले विक्की कौशल के छोटे भाई सनी ने भी चाचा बनने पर अपनी खुशी का इजहार किया था। उन्होंने विक्की और कैटरीना का पोस्ट रिशेयर करते हुए लिखा- ‘मैं चाचू बन गया।’
बता दें, बीते शुक्रवार यानी 7 नवंबर को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने बच्चे के जन्म का ऐलान किया था। इस पोस्ट में विक्की-कैटरीना ने लिखा- ‘हमरी खुशियों का बंडल आ गया है। बहुत सारे प्यार और ग्रैटिट्यूड के साथ हम अपने बेबी बॉय का इस दुनिया में स्वागत कर रहे हैं। 7 नवंबर 2025, कैटरीना और विक्की।’ इसी के साथ कपल में ‘ब्लेस्ड’ लिखते हुए बच्चे के जन्म को लेकर खुशी जाहिर की।
