धनबाद : झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर में एक महिला का शव कुएं से बरामद हुआ है। सोमवार की सुबह गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कालाडीह गांव में महिला का शव कुएं में देखा गया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि पति सन्नू का ससुराल पक्ष से पारिवारिक विवाद लगभग 2 सालों से चल रहा था। महिला पक्ष वालों का कहना है कि जब से उनकी शादी हुई थी तभी से उनके बीच में आपसी विवाद चल रहा था। जिस पर कई बार पंचायती प्रक्रिया भी की गई और मुकदमा भी हुआ था। फिर समाज के लोगों के द्वारा किसी तरह आपसी समझौता किया गया और विगत कुछ दिन पहले ही महिला जियलगढ़ा पंचायत के दूसरे गांव से अपने ससुराल पहुंची थी, लेकिन आज सोमवार को यह घटना सामने आई है।
फिलहाल कुएं में शव की सूचना पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद इस मामले की सूचना स्थानीय गोविंदपुर थाने को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं महिला पक्ष वाले पति सन्नू पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि पति अपने घर में ताला लगाकर फरार हो गया है।
