नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार में तीन दिनों की गिरावट के बाद सोमवार को फिर से तेजी लौटी। आईटी और वित्तीय शेयरों में खरीदारी तथा वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों में बढ़त दर्ज की गई।
बीएसई सेंसेक्स 319.07 अंक या 0.38% की बढ़त के साथ 83,535.35 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 538.21 अंक चढ़कर 83,754.49 के उच्चतम स्तर तक गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 82.05 अंक या 0.32% की तेजी के साथ 25,574.35 पर बंद हुआ, यह दिन के कारोबार के दौरान 161.15 अंक चढ़कर 25,653.45 तक पहुंचा।
सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों का कैसा रहा प्रदर्शन : सेंसेक्स की प्रमुख लाभकारी कंपनियों में इंफोसिस, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, टीसीएस, भारती एयरटेल, टाइटन, बजाज फिनसर्व, रिलायंस और एलएंडटी शामिल रहीं। दूसरी ओर ट्रेंट लिमिटेड, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एसबीआई, अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एनटीपीसी में गिरावट दर्ज की गई।
जानकारों ने बताया बाजार में तेजी लौटने का कारण : जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख विनोद नायर ने बताया कि अमेरिका में शटडाउन के समाधान और दूसरी तिमाही की सकारात्मक आय रिपोर्टों ने विदेशी निवेशकों को फिर से बाजार में लौटने के लिए प्रेरित किया। अमेरिका में 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड में वृद्धि और सरकारी कामकाज की बहाली से जोखिम लेने की प्रवृत्ति में सुधार हुआ है।
घरेलू स्तर पर मजबूत आर्थिक संकेतकों के चलते वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में कंपनियों के आय अनुमानों में वृद्धि की उम्मीद है। इससे बाजार में मूल्यांकन को समर्थन मिलने और लिक्विडिटी में इजाफा होने की उम्मीद है।
एशियाई बाजारों में भी तेजी रही। कोस्पी 3.02%, हैंगसेंग 1.55%, निक्केई 1.33% और शंघाई कंपोजिट 0.53% की बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में भी सकारात्मक रुख देखा गया, जबकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों ने भी मजबूती दिखाई। शुक्रवार को एफआईआई ने ₹4,581.34 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि डीआईआई ने ₹6,674.77 करोड़ की खरीदारी कर उन्हें पीछे छोड़ दिया था।
अमेरिका में शटडाउन समाप्त करने की पहल के बाद वैश्विक बाजार में तेजी : अमेरिका में सीनेट की ओर से शटडाउन को समाप्त करने की हुई पहल के बाद सोमवार को यूरोप और एशिया में शेयरों में तेजी आई। सीनेट ने रविवार देर रात एक परीक्षण मतदान में संघीय सरकार को वित्तपोषित करने के लिए समझौता विधेयक पारित करने की दिशा में आगे बढ़ने की प्रक्रिया शुरू की। हालांकि यदि डेमोक्रेट्स ने आपत्ति की और प्रक्रिया में देरी की तो अंतिम रूप से इसे पारित होने में कई दिन लग सकते हैं।
सीनेट दिसंबर के मध्य तक समाप्त हो रहे स्वास्थ्य देखभाल कर क्रेडिट को बढ़ाने पर मतदान कर सकती है। अब तक के सबसे लंबे शटडाउन के खत्म होने की उम्मीदों ने एसएंडपी 500 के भविष्य को 0.7 प्रतिशत तक बढ़ा दिया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज के भविष्य में 0.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
जर्मनी का डीएएक्स 1.4 प्रतिशत बढ़कर 23,891.71 पर, पेरिस का CAC 40 0.9 प्रतिशत बढ़कर 8,024.23 पर, तथा ब्रिटेन का एफटीएसई 100 0.5 प्रतिशत बढ़कर 9,729.77 पर पहुंच गया। सोमवार की बढ़त का कारण प्रौद्योगिकी शेयरों में तेजी दिखी। एआई शेयरों की कीमतों में तेजी को लेकर निवेशकों की चिंता शांत होती दिखी।
