बिहार : मोतिहारी में राजद प्रत्याशी पर पैसा बांटने का आरोप, नगदी बरामद

bihar-money-rjd

मोतिहारी : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को होना है। मतदान से पहले कुछ घंटे शेष रहते ही कई जगहों से प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए धनबल का इस्तेमाल करने के वीडियो सामने आए हैं।

पूरा मामला मोतिहारी जिले के हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है, जहां राजद प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक राजेंद्र राम का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वे मतदाताओं के बीच पैसे बांटते नजर आ रहे हैं। जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरसिद्धि थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।

वहीं, मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से भी बड़ी कार्रवाई की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के समर्थकों के पास से कुल साढ़े छह लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इनमें सबा खान के घर से तीन लाख रुपये और राजद का स्टीकर, जबकि कांग्रेस नेता हरि सिंह के घर से तीन लाख ग्यारह हजार रुपये, साथ ही रुपये लेने वालों के नाम और नंबर भी मिले हैं। इस मामले में नगर थाना और छतौनी थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस संबंध में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के प्रलोभन, नकद वितरण या अवैध गतिविधि पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।