बिहार : अब सीवान में VVPAT की पर्ची मिलने पर हंगामा

VVpat-Bihar

सीवान : सीवान शहर के मौली मोहल्ले में रविवार को नाले के पास बड़ी संख्या में वोट की पर्चियां फेंकी हुई मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि इन पर्चियों पर महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम लिखे हुए थे। जैसे ही लोगों की नजर इन पर्चियों पर पड़ी, कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। स्थिति को देखकर स्थानीय प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पर्चियां मिलने के बाद भीड़ ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और जिला पदाधिकारी से तत्काल जवाब की मांग की। लोगों का आरोप है कि इस तरह की घटनाएं “वोट चोरी” की ओर इशारा करती हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। फिलहाल पर्चियों को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।

मौके पर पहुंचे एसडीएम सीवान ने वीवीपैट पर्चियों को एकत्र कर अपने कब्जे में ले लिया। उसके कुछ ही समय बाद सीवान निर्वाचन पदाधिकारी व जिलाधिकारी के साथ एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का मुआइना किया। लोगों से संवाद के बाद अधिकारी वापस लौट गए।

जिलाधकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी आदित्य कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें वीवीपैट पर्चियां फेंके जाने की सूचना मिली थी, इसलिए टीम घटनास्थल पर पहुंची। प्रारम्भिक तौर पर यह पर्चियां मॉक ड्रिल (प्रशिक्षण/अनुकरण) की लगती हैं, पर ऐसी पर्चियां नाले पर नहीं होनी चाहिएं। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोग इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं और कुछ राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी मामले की जांच तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पर्चियां सुरक्षित कर ली गई हैं और मामले की तफ्तीश जारी है।