पटना : बिहार में दूसरे चरण के तहत 122 सीटों पर वोटिंग जारी है. पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी लोगों का उत्साह दिख रहा है. शाम 5 बजे तक 67.14 फीसदी मतदान हुआ है. वोटिंग के लिए 45399 पोलिंग बूथ बनाए गए. मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
शाम 5 बजे तक 67.14 फीसदी मतदान : बिहार में दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 67.14 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक वोटिंग किशनगंज में हुई है. यहां 76.26 फीसदी मतदान हुआ है.
NDA को पूर्ण बहुमत के साथ मिलेगी जीत : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता NDA को पूर्ण बहुमत के साथ जिताने का काम कर रही है.
बिहार में महागठबंधन को बहुमत से ज्यादा सीटें मिलेंगी : कांग्रेस विधायक दल के नेता और कदवा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शकील अहमद खान ने कहा कि मौजूदा NDA सरकार जा चुकी है, नई सरकार बनेगी. ये सच्चाई है. पहले चरण का चुनाव आपके सामने है. पिछले बार दूसरे चरण में जिन क्षेत्रों में सीटें कम हुई थीं, वहां से हमें इस बार उम्मीद है. महागठबंधन की सीटें भी बढ़ेंगी और हमें बहुमत से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
नवादा में 105 साल की केशरी देवी ने किया मतदान : नवादा के काशीचक प्रखंड के मतदान केंद्र पर 105 साल की केशरी देवी ने मतदान किया.
मोतिहारी में दूसरे के नाम पर वोटिंग, बुर्का पहनकर आई महिला हिरासत में : बिहार के मोतिहारी में दूसरे के नाम पर बुर्का पहनकर कर वोट देने आई महिला सहित तीन युवक को हिरासत में ले लिया गया है. ढाका विधानसभा के पचपकडी थाना क्षेत्र का बूथ संख्या 352 और 356 का मामला है.
