धनबाद : दिल्ली में देर शाम हुए बम धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। इसी के तहत धनबाद रेलवे स्टेशन पर भी देर रात से सघन जांच अभियान चलाया गया। आरपीएफ निरीक्षक अजय प्रकाश के नेतृत्व में यह अभियान देर रात शुरू हुआ और तड़के तक जारी रहा।
जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर, पार्सल ऑफिस और पार्किंग एरिया की गहन तलाशी ली गई। संदिग्ध व्यक्तियों और उनके सामान की भी बारीकी से जांच की गई। आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने स्वान दस्ते की मदद से प्लेटफॉर्म पर खड़े बैग और छोड़े गए पार्सल की जांच की।
अधिकारियों ने बताया कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या विस्फोटक सामग्री की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर तुरंत रेलवे पुलिस को सूचित करें।
वही यात्रियों ने कहा कि कल की घटना काफी दुखदायी है. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. खास कर धनबाद रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे इस अभियान की काफी प्रशंसा करते हैं. इस तरह का अभियान लगातार चलाया जाए.
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकन्नी हैं। दिल्ली धमाके के बाद देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।
