यूपी : पुलिस ने डॉक्टर शाहीन के भाई परवेज को पकड़ा, ATS समेत कई एजेंसियां कर रही पूछताछ

Patna-ATS

लखनऊ : जम्मू पुलिस का यूपी की राजधानी लखनऊ में एक्शन दिखा है। हरियाणा के फरीदाबाद में गिरफ्तार हुई लेडी डॉक्टर शाहीन शाहिद के भाई डॉक्टर परवेज अंसारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे यूपी ATS समेत कई एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ में डॉक्टर परवेज अंसारी ने बताया कि उसने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से कुछ दिनों पहले रिजाइन कर दिया था। पुलिस इस बात की सच्चाई का पता लगा रही है।

संदिग्ध परवेज अंसारी से पूछताछ के बाद पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि उसने किस वजह से रिजाइन दिया और क्या उसने दिल्ली में लाल किला के पास ब्लास्ट से ठीक पहले इंटीग्रल यूनिवर्सिटी को छोड़ा। बता दें कि पुलिस मंगलवार सुबह से ही लखनऊ में परवेज की तलाश में थी। आखिरकार शाम को वह पकड़ा गया और फिर उससे पूछताछ शुरू हुई।

डॉक्टर शाहीन और परवेज के पिता ने बताया था कि सुबह बेटे के घर पर छापेमारी हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं। बड़ा बेटा शोएब है जो उनके साथ रहता है। घर में दूसरे नंबर की डॉक्टर शाहीन शाहिद है, जिसे गिरफ्तार किया जा चुका है। शाहीन फरीदाबाद में नौकरी करती है। वहीं, परवेज तीसरे नंबर का बेटा है।

अपनी बेटी डॉक्टर शाहीन शाहिद के बारे में बोलते हुए पिता ने बताया कि शाहीन ने प्रयागराज से मेडिकल की पढ़ाई की है। शाहीन काफी वक्त पहले लखनऊ से चली गई थी। उसकी शादी महाराष्ट्र के एक शख्स से हुई थी।

गौरतलब है कि दिल्ली में लाल किला के पास हुए धमाके से ठीक पहले फरीदाबाद में 2,900 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी। ये बरामदगी पहले से अरेस्ट मुजम्मिल नामक शख्स की निशानदेही पर की गई थी। इसके अलावा, मुजम्मिल के पास से एक स्विफ्ट कार भी पाई गई थी, जो शाहीन के नाम पर थी।