धनबाद : जिले के उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आज धनबाद पॉलिटेक्निक, सदर अस्पताल, आरएस मोर कॉलेज सहित अन्य सरकारी संरचनाओं के बाउंड्रीवाल निर्माण, स्थान की उपलब्धता तथा भूमि सीमांकन को लेकर बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान उपायुक्त ने धनबाद पॉलिटेक्निक, सदर अस्पताल, आरएस मोर कॉलेज के बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही अतिक्रमण हटाकर भूमि को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि तिथि निर्धारित कर वे सभी स्थानों का शीघ्र निरीक्षण करेंगे।
बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, धनबाद अंचल अधिकारी राम प्रवेश, भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता कन्हाई प्रसाद, धनबाद पॉलिटेक्निक के प्राचार्य राजेश कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
