दिल्ली : जहां मिली आतंकियों की दूसरी कार, वहां से टीम ने शख्स को ले गई कार में डालकर

REd-Car-Men

फरीदाबाद : दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके के मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है।  फरीदाबाद के खंदावली गांव से एक संदिग्ध शख्स को बुधवार रात पकड़ा है। जहां से आतंकवादियों की दूसरी कार मिली है। मीडिया से बचाने के लिए व्यक्ति को दिल्ली नंबर की गाड़ी की डिग्गी में लिटाकर निकाला गया।

दिल्ली आतंकी हमले की जांच के सिलसिले में फरीदाबाद के खंदावली गांव में धौज गांव के पूर्व सरपंच के खाली प्लॉट पर मिली लाल रंग की इको स्पॉर्ट्स कार की जांच पूरी हो गई है। एफएसएल की फॉरेंसिक टीम और एनएसजी की बम स्क्वॉड ने गाड़ी की गहन जांच की, जो पिछले डेढ़ घंटे से चल रही थी।

जांच के बाद दोनों टीमें दिल्ली वापस लौट गईं। मौके पर पुलिस प्रशासन और क्राइम ब्रांच की टीम मौजूद रही। स्थानीय गवाह ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9 बजे दो व्यक्ति और एक महिला कार को ईदगाह के पीछे खड़ी करके चले गए थे। उन्होंने कहा था कि हम अभी आ रहे हैं। लाल रंग की गाड़ी दिल्ली के राजौरी गार्डन के उमर नामक व्यक्ति के नाम पर है।

खंदावली गांव से बाहर 200 मीटर दूर खेतों में बने लगभग 10 घरों में फहीम के घर के पास ये लाल रंग की कार खड़ी है। कार में विस्फोटक है। इन 10 घरों को पुलिस ने खाली करा दिया है। लगभग 400 पुलिसकर्मी तैनात है। वहां के आसपास किसी को नहीं जाने दे रहे है।

फहीम की ससुराल धौज गांव में है, जहां अल फलाह यूनिवर्सिटी है। मंगलवार सुबह कार यहां खड़ी करने वाले दो पुरुष व एक महिला में फहीम का साला भी शामिल रहा। फहीम का साल बतौर कार मिस्त्री काम करता है। वो भी कार सर्विस कराने आने के चलते अल फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों और संदिग्ध आतंकियों के संपर्क में आया था।