पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तहत सभी 243 सीटों के अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब समेत सात राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों की आठ विधानसभा सीटों के परिणाम आज जारी होंगे। उपचुनाव वाली सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले गए, जबकि बिहार में दो चरणों (6 और 11 नवंबर) के तहत मतदान हुआ। बिहार विधानसभा चुनाव और सात राज्यों की आठ सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे।
2,616 उम्मीदवारों के भाग्य का आज होगा फैसला : बिहार में आज 2,616 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में कुल 7 करोड़ 45 लाख 26 हजार 858 मतदाता सूचीबद्ध हैं। आयोग ने बताया कि किसी भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल की ओर से पुनर्मतदान की कोई मांग नहीं की गई है। इसके अलावा, एसआईआर प्रक्रिया के दौरान 38 जिलों से किसी भी दल की ओर से कोई अपील नहीं मिली। आयोग ने कहा कि यह चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता को दर्शाता है। साथ ही यह मतदाताओं के विश्वास और प्रशासन की कुशलता का प्रमाण है।
आज होगी मतगणना, 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग : बिहार में आज विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती की जाएगी। सुबह 8 बजे से राज्य के 38 जिलों में बने 46 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग शुरू होगी। इसके लिए सभी जगह कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना को देखते हुए शुक्रवार को पटना के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
243 सीटों वाली विधानसभा के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था, जिसमें 67.13 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला, जो अब तक का ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। निर्वाचन आयोग ने बताया कि सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की पूरी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। यह प्रक्रिया 243 रिटर्निंग अधिकारियों और बराबर संख्या में तैनात पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होगी। उम्मीदवार और उनके एजेंट भी वहां मौजूद रहेंगे। कुल 4,372 मतगणना टेबल लगाए गए हैं।
एनडीए बिहार में सरकार बनाने जा रहा-अजय आलोक : बिहार चुनाव 2025 के लिए मतगणना से पहले भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा, “जनता ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व पर अपना भरोसा जताया है। एनडीए बिहार में फिर से सरकार बनाएगी। यहां तक कि विपक्ष भी जानता है कि एनडीए बिहार में सरकार बनाने जा रहा है।”
एनडीए फिर से बिहार में सरकार बनाएगी : मतगणना से पहले जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “जनता ने अपना जनादेश दिया है और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन को वोट दिया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। मुझे विश्वास है कि एनडीए फिर से बिहार में सरकार बनाएगी…”
नतीजों पर जन सुराज प्रवक्ता का बयान : बिहार चुनाव 2025 की मतगणना पर जन सुराज प्रवक्ता विवेक कुमार ने कहा, “जिस राज्य में जातिवाद पर वोट पड़ते थे, 35-40 साल में पहली बार जनता ने असली मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट दिया, पहली बार जन सुराज के विकल्प के रूप में उभरने से नेताओं के मन में जनता का डर है। मतगणना के पहले घंटे में एग्जिट पोल के आंकड़े गलत साबित होंगे, चूंकि जनता ने भारी संख्या में मतदान किया है, इसलिए नतीजे एकतरफा नहीं होंगे; नतीजे बहुत करीबी होंगे।”
