दिल्ली : कश्मीर में डॉक्टर उमर नबी का घर ध्वस्त किया गया, रातभर चला ऑपरेशन

Delhi-House

पुलवामा : दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली ब्लास्ट केस को अंजाम देने में जिस डॉक्टर उमर नबी की अहम भूमिका थी, उसके घर को ध्वस्त कर दिया गया है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में रातभर चले ऑपरेशन में डॉ उमर नबी के घर को जमींदोज कर दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक,  मुजम्मिल, उमर उन नबी और डॉक्टर शाहीन 2 हैंडलरों से बात करते थे। हैंडलरों के नाम डॉक्टर ओकासा और डॉक्टर हशीम उर्फ आरिफ निसार हैं। इनके कोड नेम ओकासा और आरिफ निसार हैं। एजेसिंयों को लगता है कि आरिफ निसार पाकिस्तान का हैंडलर है, जबकि ओकासा टर्की का हैंडलर है, या हो सकता है कि दोनों हैंडलर एक ही हों। ये लोग सेशन ऐप, टेलीग्राम, सिग्नल ऐप और अन्य ऐप के जरिए बात करते थे।