जम्मू-कश्मीर : राजौरी में बरामद हुआ IED, विस्फोट के जरिए किया गया नष्ट

Jammu-Kashmir-Rajoori

राजौरी : राजधानी दिल्ली में लाल किले के बाहर हुए धमाके के बाद से देशभर में सुरक्षा बलों और जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। हालांकि इस धमाके से पहले ही फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था। वहीं अब राजौरी जिले से भी एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां राजौरी जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने एक ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (IED) बरामद किया। हालांकि आईईडी बरामद होने के बाद उसे बाद में एक नियंत्रित विस्फोट के जरिये नष्ट भी कर दिया। इस धमाके में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि पूरा मामला राजौरी जिले के थानामंडी उप-मंडल के अपर बंगाई गांव का है। यहां एक मकान के पास आईईजी पाया गया, जिसे नियंत्रित विस्फोट के जरिए नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबित इस विस्फोट में एक मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों के अनुसार, एक सुरक्षा गश्ती दल को मकान के पास आईईडी मिला, इसके बाद बुलाए गए बम निरोधक दस्ते ने नियंत्रित विस्फोट करने का फैसला किया। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट से मोहम्मद अकबर के मकान को कुछ नुकसान हुआ, लेकिन परिवार को पहले ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार की देर रात श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में एक जोरदार धमाका हो गया। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 लोग घायल हो गए। यह धमाका उस समय हुआ जब फरीदाबाद से बरामद विस्फोटक को यहां पर निष्क्रिय किया जा रहा था। धमाका इतना जोरदार था कि करीब पांच किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनी गई। बता दें कि हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने एक अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था, जिसे नौगाम लाया गया था। (पीटीआई इनपुट्स के साथ)