प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश में पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को देर रात राज्य के बुलंदशहर और प्रतापगढ़ जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर की खबर सामने आई है। पुलिस ने इस कार्रवाई में कई कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
राज्य के बुलंदशहर में बदमाशों से मुठभेड़ पर खुर्जा CO पूर्णिमा सिंह ने कहा, “16 नवंबर की देर रात खुर्जा नगर पुलिस कसैरू कट के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान 2 बाइक पर सवार 4 लोगों को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दो अपराधी घायल हो गए।
उनकी पहचान अलीगढ़ निवासी राजेंद्र के बेटे अमन और कन्नौज निवासी शाहबू के बेटे गोविंद के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए उनके दो अन्य साथियों की पहचान अलीगढ़ निवासी राजेंद्र के बेटे कन्हैया और कन्नौज निवासी हुकुम सिंह के बेटे शिवम के रूप में हुई है।
ये अपराधी कुख्यात अपराधी हैं। ये सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करते समय लोगों की जेब काटकर पैसे चुराते हैं। हमने 12,000 रुपये और दो अवैध पिस्तौल और दो बाइक बरामद की हैं। घायलों को इलाज के लिए केंद्रीय चिकित्सा आयोग भेजा गया है। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। एएसपी शैलेन्द्र लाल कहते हैं, “कोडोर थाना अंतर्गत नहर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई… दो अपराधी, आदित्य और दीपक, दोनों लखनपुर, उत्तराखंड के निवासी हैं।
इन अपराधियों पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और ट्रेन और बस से यात्रा करने वाले निर्दोष यात्रियों को अपना शिकार बना रहे थे. उनके पास से एक पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई, और उनके पास से पीड़ितों के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए.”
