लखनऊ : इतौंजा पुल के निकट एक स्क्रैप दुकान में रविवार देर रात अचानक आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल की टीमें मौके पर पहुंचकर प्रयास कर रही हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच जारी है।
इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है, कि दमकलकर्मी आग बुझाा रहे हैं। इस वीडियो में आग की भयंकर लपटें साफ देखी जा सकती हैं। इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पहुंचा। पुलिस घटना के बारे में जानकरी जुटा रही है।
