धनबाद : धनबाद रेलवे पार्सल कार्यालय में लगभग 500 खरगोशों को जालियों में बंद करके लाए जाने पर हंगामा हुआ। एनिमल एक्टिविस्ट्स ने रेलवे पर पशु क्रूरता का आरोप लगाया। पश्चिम बंगाल से आए एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ने के बाद खरगोशों को पार्सल में छोड़ दिया गया था, जिससे कुछ खरगोशों की मौत हो गई। खरगोशों को मुरादाबाद भेजा जाना था, लेकिन नियमों के चलते रोक दिया गया। मामले की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित शाहा इंटरप्राइजेज का एक कर्मचारी इन खरगोशों को लेकर धनबाद पहुंचा था। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह सभी जालियां पार्सल कार्यालय में ही छोड़कर चला गया। लंबे समय तक भोजन और पानी न मिलने से कई खरगोशों की मौत हो गई और बाकी की हालत भी नाजुक हो गई।
