किसानों के लिए आज बड़ा दिन! खाते में आएंगे 2-2 हजार रुपये

pm-modi-kisaan

नई दिल्ली : अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं, लेकिन आपने ई-केवाईसी का काम नहीं करवाया है तो आपकी किस्त अटक सकती है। दरअसल, ई-केवाईसी योजना का सबसे जरूरी काम है जिससे ये जाना जाता है कि योजना का लाभ सही व्यक्ति के पास पहुंच रहा है या नहीं। पर अगर आप इस काम को नहीं करवाते हैं, तो आपकी किस्त अटक सकती है।
पीएम किसान योजना से जुड़ी अगर कोई भी जानकारी सरकार या विभाग द्वारा दी जाती है, तो वो योजना की इस आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर दी जाती है।

अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं, तो ये हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 जरूर नोट कर लें। योजना से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या के लिए आप यहां संपर्क कर सकते हैं।

दक्षिण भारतीय जैविक कृषि महासंघ की ओर से इस महीने 19, 20 और 21 नवंबर को तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर स्थित कोडिसिया परिसर में तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन में भाग लेंगे। यहीं से ही आज दोपहर में 21वीं किस्त भी जारी की जाएगी।

सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर 1-2 बजे के बीच किस्त जारी की जाएगी। इस किस्त का लाभ लगभग 9 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को दिया जाएगा जिनके बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये की किस्त भेजी जाएगी।

पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के राज्यों को आज नहीं मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के किसानों को बीती 26 सितंबर को ही 21वीं किस्त दी जा चुकी है। इन राज्यों में भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ। इसलिए सरकार ने समय से पहले किसानों की आर्थिक मदद के लिए ये किस्त जारी की।