ओडिशा : खेलते-खेलते गले में अटका चिप्स पैकेट से निकला खिलौना, 4 साल के बच्चे की मौत

Crime-Police-odissa

कंधमाल : ओडिशा के कंधमाल ज़िले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मात्र चार साल के एक मासूम बच्चे की जान एक छोटे से प्लास्टिक खिलौने ने ले ली। यह हादसा ब्रह्मणिगांव थाना क्षेत्र के शिकारामाहा गांव के पास मुसुमाहा पाड़ा में हुआ। मृत बच्चे का नाम बिगिल प्रधान था, जो रंजीत प्रधान का बेटा था।

रोज की तरह बिगिल के पिता ने अपने बच्चे के लिए एक चिप्स का पैकेट लाया था। उस पैकेट के अंदर एक छोटी प्लास्टिक की टॉय गन भी थी, जैसा कि कई बार बच्चों के लिए पैकेट में खिलौने मिल जाते हैं।

बिगिल उस छोटे खिलौने से खेल रहा था। खेल-खेल में ही उसने गलती से वह खिलौना निगल लिया। यह टॉय गन उसके गले में फंस गई और उसे सांस लेने में गंभीर दिक्कत होने लगी। बच्चे की हालत बिगड़ती देख उसके माता-पिता ने खुद ही खिलौना निकालने की कोशिश की, लेकिन खिलौना गले में गहराई तक फंस जाने के कारण वे उसे निकाल नहीं पाए। बिगिल की सांसें तेजी से कम होने लगीं।

परिवार बच्चे को तुरंत लगभग 30 किमी दूर दारिंगबाड़ी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले गया। रास्ते में उसकी हालत और खराब होती चली गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

बच्चे की एयरवे पूरी तरह ब्लॉक हो गई थी। प्लास्टिक का खिलौना गले में फंसने के कारण सांस रुक गई और इसी वजह से बच्चे की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में गहरा मातम छा गया है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। लोग अब ऐसे छोटे प्लास्टिक खिलौनों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं, जो बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।