धनबाद (राजीव सिन्हा) : झारखंड में कोयले की राजधानी कहे जाने वाले कोयलांचल को ‘स्वच्छ धनबाद-स्वस्थ धनबाद’ जैसे अभियान की जरूरत है। क्योंकि निगम क्षेत्र के अधिकतर नालों-सड़क और मुहल्लों में गंदगी के अंबार निगम के साफ़-सफाई के दावों को मुंह चिढ़ा रही है। इसके लिए धनबाद नगर निगम को अपनी कार्य शैली में बदलाव लाते हुए जागरूकता अभियान के साथ-साथ नई तकनीक और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल करने की जरूरत है।
अगर आपके घर के बाहर बनी नाली बजबजा रही है, वह कई दिन से साफ नहीं हुई है और बाहर सड़क पर सफाई कर्मचारी ने लंबे वक्त से झाड़ू भी नहीं लगाई है तो आपको परेशान होने की जरूरत है। इसका समाधान सिर्फ फोन कॉल पर होना चाहिए। यूपी सरकार के नगर विकास विभाग की तर्ज पर आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक हेल्पलाइन नंबर पोस्ट किया जाए, जिससे संबंधित अधिकारी-कर्मी को सूचना मिल सके और समस्या का निदान हो जाए। ऐसे पहल से लोगों को चिंता नहीं करनी पड़ेगी कि उसका किसी पार्षद, नगर निगम कर्मचारी या किसी स्थानीय नेता से गली-मोहल्ले की सफाई के लिए जान-पहचान बनानी जरूरी है।
यूपी सरकार के नगर विकास विभाग ने शुरू किया अभियान : यूपी सरकार के अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने पोस्ट किया, ”अब हर नगरीय समस्या का समाधान, सिर्फ एक कॉल पर! नगर सेवाओं से जुड़ी आपकी हर समस्या- जल भराव, पथ प्रकाश, स्वच्छता, कर भुगतान या कूड़ा कलेक्शन- अब सिर्फ एक नंबर पर दर्ज करें और पाएं त्वरित समाधान। ये हेल्पलाइन नंबर- 1533 है।”
इन समस्याओं के लिए मिले सुविधा : एक नंबर, कई समाधान- नागरिक सुविधा हमारी प्रतिबद्धता। अगर आपके घर के पास कहीं स्ट्रीट लाइट खराब हो, जिसकी वजह से सूरज डूबने के बाद गली में अंधेरा रहता है, पेयजल व्यवस्था ठीक नहीं है, कहीं पाइप लीक कर रहा है, कहीं कोई पशु मरा पड़ा है या आपको जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी आ रही है तो हेल्पलाइन नंबर पर सिर्फ एक कॉल करने से आपकी परेशानी सुलझ सके।
