नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज, 20 जुलाई को नीट यूजी 2024 परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट एग्जाम सिटी और सेंटर वाइज जारी कर दिया. नतीजे दोपहर 12 बजे एनटीए की वेबसाइट पर जारी किए गए. गुजरात के कई केंद्रों के नतीजे रिवाइज्ड रिजल्ट में चौंकाने वाले आए हैं.
गुजरात के आनंद सेंटर में 590 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था और इसमें से 383 छात्र ऐसे हैं जिनका नंबर 164 से ज्यादा है. बड़ी बात यह है कि इन 383 छात्रों में 18 बच्चे ऐसे हैं, जिनके नंबर 610 से अधिक आए हैं. वहीं इसमें जो टॉपर है उसको 705 नंबर मिला है.
टॉपर एक लड़की है और वह 12वीं की परीक्षा में फेल हो गई है. इसी केंद्र पर 30 बच्चे ऐसे हैं, जिनका 500 से 600 के बीच नंबर आया है. एक सेंटर से इतनी बड़ी संख्या में बच्चों का पास होना या फिर ज्यादा से ज्यादा संख्या में टॉपर्स का आना महज सहयोग नहीं हो सकता है.
राजकोट सेंटर पर भी चौंकाने वाला रिजल्ट : राजकोट के स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग सेंटर पर कुल 1968 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इसमें 85 प्रतिशत छात्रों का नंबर कट ऑफ से ऊपर गया है. इस सेंटर के 12 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्हें 700 से अधिक नंबर मिले हैं. इसी सेंटर के 248 छात्र ऐसे हैं, जिन्हें 600 से 700 के बीच नंबर मिले हैं. इस सेंटर पर 260 छात्र ऐसे हैं, जिनके नंबर 600 से अधिक आए हैं.
अहमदाबाद सेंटर का भी यही हाल : डीपीएस अहमदाबाद केंद्र की अगर बात करें तो यहां पर चार छात्र ऐसे हैं, जिन्हें 710 नंबर मिले हैं. इस सेंटर के चार स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्हें 705 नंबर मिले हैं. वहीं चार स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्हें 705 से 700 के बीच नंबर मिले हैं और 48 छात्र ऐसे हैं, जिन्हें 600 से अधिक नंबर मिले हैं.
नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से किया गया था और रिजल्ट 4 जून को घोषित किया गया था. NEET UG का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और अगली सुनवाई 22 जुलाई को होनी है.