बॉक्सिंग वर्ल्ड कप : फाइनल मुकाबले में कोटा की बेटी अरुंधति ने जीता स्वर्ण

boxing-championship

कोटा : उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित हुई बॉक्सिंग वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में राजस्थान के कोटा जिले की अरुंधति चौधरी ने इतिहास रच दिया। उन्होंने उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। इस जीत के साथ एक बार फिर अरुंधति ने कोटा और देश का मान बढ़ा दिया है। वह पहले भी यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में विश्व विजेता रह चुकी हैं।

ऐसे में अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अरुंधति ने 7 स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए हैं। वहीं, कोच अशोक गौतम के अनुसार अरुंधति का यह सीनियर वर्ग में पहला अंतरराष्ट्रीय पदक है। गंभीर चोटों से उभरकर अरुंधति ने इस उपलब्धि को हासिल किया है।

अरुंधति ने तीनों ही राउंड में अपनी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी से 10 अंक हासिल कर बढ़त बना कर रखी। पांच रेफरी ने अरुंधति के पक्ष में 5-0 का फैसला दिया है। वहीं वर्तमान में अरुंधति भारतीय सेवा में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं। अरुंधति ने अपना अगला लक्ष्य बताया है कि वह 2026 में एशियन गेम्स में भारत के लिए एक और स्वर्ण पदक जीतना चाहती है।

वहीं कोच अशोक गौतम का कहना है कि अरुंधति चौधरी ने 2016 में बॉक्सिंग सीखना स्टार्ट किया था। उसके बाद बीच-बीच में उसको कैंप मिलना शुरू हो गया। अरुंधति ने साल 2021 में यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप पोलैंड में स्वर्ण पदक जीता था। इससे पहले जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में वह कांस्य पदक जीत चुकी है। वहीं, 2018 की बेस्ट बॉक्सर ऑफ एशिया भी अरुंधति रह चुकी है।