नई दिल्ली : दुबई एयर शो में बड़ा हादसा हुआ है. एयर शो में डेमोंस्ट्रेशन के दौरान तेजस क्रैश हो गया है. इस हादसे पर भारतीय वायुसेना का बयान आया है, जिसमें कहा है कि दुबई एयर शो में इंडियन एयर फोर्स का एक तेजस एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. ये हादसा उस वक्त हुआ जब भीड़ के लिए डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट उड़ा रहा था. इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि तेजस फाइटर जेट शुक्रवार दोपहर दुबई एयर शो में डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट के दौरान क्रैश हो गया. यह हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:10 बजे हुआ, जब एयरक्राफ्ट दर्शकों के लिए परफॉर्म कर रहा था. डेमोंस्ट्रेशन रोके जाने पर एयरपोर्ट से धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता था.
बड़ी संख्या में एयर शो देखने पहुंचे थे लोग : हादसा होते ही इमरजेंसी टीमें मौके पर पहुंचीं और भीड़ को हटाया. इसमें भीड़ी में बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल थे, जिन्हें पीछे हटाया गया. डिफेंस सोर्स का कहना है कि इंडियन एयरफोर्स का तेजस दुबई एयर शो के दौरान क्रैश हो गया है.
Tejas Mk1 में तेल लीक की सच्चाई : दुबई एयर शो को लेकर बीते दिन एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें ये दिखाया जा रहा था कि Tejas Mk1 में तेल लीक हुआ था. पीआईबी फैक्ट चेक ने इसे फर्जी बताया था. पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा,कई प्रोपेगैंडा अकाउंट ऐसे वीडियो शेयर कर रहे हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि दुबई एयर शो 2025 में भारतीय LCA Tejas Mk1 में तेल लीक हुआ था.
कंडेंस्ड पानी निकाला जा रहा : पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक, ये दावा फर्जी है.वीडियो में एयरक्राफ्ट के एनवायर्नमेंटल कंट्रोल सिस्टम (ECS) और ऑन-बोर्ड ऑक्सीजन जनरेटिंग सिस्टम (OBOGS) से जानबूझकर, रेगुलर तौर पर कंडेंस्ड पानी निकाला जा रहा है. यह दुबई जैसी नमी वाली जगहों पर ऑपरेट करने वाले एयरक्राफ्ट के लिए एक स्टैंडर्ड तरीका है.
इसी पोस्ट में पीआईबी फैक्ट चेक ने आगे कहा, ये अकाउंट जानबूझकर बिना किसी आधार के प्रोपेगैंडा के ज़रिए फाइटर की साबित टेक्निकल रिलायबिलिटी को कमज़ोर करने के लिए झूठी कहानी फैला रहे हैं.
